सिल्ली पॉलिटेक्निक में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पॉलिटेक्निक के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के तहत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VISHNU GIRI | November 19, 2025 7:51 PM

सिल्ली. सिल्ली पॉलिटेक्निक परिसर में एमएसएमई भारत सरकार एवं सिल्ली पॉलिटेक्निक के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के तहत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में टूल रूम टाटीसिल्वे के असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेन्द्र शर्मा, असीम कृष्ण दास ( मैनेजिंग ट्रस्टी), लघु उद्योग भारती महिला विंग की प्रेसिडेंट सरिता पांडे, पॉलिटेक्निक के निदेशक बिष्णुब्रतो चट्टोपाध्याय, प्राचार्य समीर शर्मा, केनरा बैंक की शाखा प्रबंधक नेहा तिर्की, एसबीआई मुरी के शाखा प्रबंधक कंचन शर्मा, रुडसेट सिल्ली के प्रकाश कुमार महतो आदि अतिथि के रूप में शामिल हुए. अतिथियों ने छात्रों के साथ नवाचार, जोखिम प्रबंधन और व्यवसायिक नेतृत्व के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान उद्यमिता से जुड़े विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें आइडिया जनरेशन, बिजनेस मॉडल कैनवास, फंडिंग एवं मार्केट स्ट्रेटेजी जैसे विषय शामिल थे. विशेषज्ञों ने सफल स्टार्टअप कहानियों और उनके पीछे की चुनौतियों को भी साझा किया, जिससे छात्रों को वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने व्यावसायिक विचारों पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया. निदेशक विष्णु ब्रोतो चोट्टोपाध्याय व प्राचार्य समीर शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. संचालक आण्विक कोले ने किया. इस मौके पर इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के प्रेसिडेंट मनीष कुमार पाठक, दीपक कुमार महतो, राजेश गुड़िया, उत्पल कुमार पॉल, ऋत्विका सिंहदेव, अरिंदम सरकार, पीताम्बर महतो एवं कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है