बीआइटी के हेलीपैड मैदान में चहारदीवारी निर्माण कार्य का विरोध, ग्रामीणों व पुलिस में झड़प
बीआइटी के हेलीपैड मैदान में बीआइटी मेसरा कॉलेज के द्वारा प्रस्तावित नये संकाय के भवन निर्माण के लिए चहारदीवारी निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया.
प्रतिनिधि, मेसरा.
बीआइटी के हेलीपैड मैदान में बीआइटी मेसरा कॉलेज के द्वारा प्रस्तावित नये संकाय के भवन निर्माण के लिए चहारदीवारी निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया. इस क्रम में बीआइटी पुलिस वे ग्रामीणों की झड़प हो गयी. हंगामे व विरोध के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को चहारदीवारी निर्माण के लिए ठेकेदार नीरज सिंह जमीन की खुदाई कराने लगे. संभावित विरोध के मद्देनजर बीआइटी पुलिस व महिला पुलिस बल तैनात थी. निर्माण कार्य की सूचना मिलते ही विस्थापित रैयत संघर्ष समिति व नया टोली, मेसरा, कैंडल, रूदिया, पंचोली के ग्रामीण महिलाएं कार्यस्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्य का विरोध करने लगीं. पुरुष व महिला पुलिस बल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण नहीं माने. इसी बीच ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प हो गयी. ज्ञात हो कि बीआइटी के रजिस्ट्रार ने एसडीओ से विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पत्र लिखकर सहयोग मांगा था.दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त :
रजिस्ट्रार के अनुरोध पर बीआइटी के हेलीपैड मैदान में चहारदीवारी निर्माण कार्य की समाप्ति तक दंडाधिकारी के रूप में कांके सीओ जय कुमार राम, सीआइ चितरंजन टुडू की प्रतिनियुक्ति की गयी. साथ ही डीएसपी संजीव बेसरा, बीआइटी थाना प्रभारी संजीव कुमार को भी पुलिस बल के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया था.विरोध करनेवाले ग्रामीण :
चहारदीवारी निर्माण कार्य का विरोध करनेवालों में मेसरा पूर्वी मुखिया कुशल मुंडा, पश्चिमी मुखिया सुशीला देवी, कर्मू मुंडा, बाबूलाल महतो, शिवलाल महतो, इंद्रनाथ महतो, रवींद्र महतो, अभिषेक महतो, जयंती देवी, तीजन देवी, आशा देवी व अन्य शामिल थे.राज्यपाल से कल मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : जयराम महतो :
डुमरी विधायक जयराम महतो मामले को लेकर शनिवार की देर शाम बीआइटी चौक पर ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिसमें सोमवार को महामहिम राज्यपाल से विस्थापित रैयत संघर्ष समिति व ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उक्त मामले को लेकर मिलने का निर्णय लिया. बैठक में जेएलकेएम के देवेंद्र महतो, संजय महतो, जितेंद्र महतो, शिवलाल महतो व ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
