दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत
रांची-पुरुलिया मार्ग में गुरुवार को मुरी आईडीबीआई बैंक के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.
सिल्ली.
रांची-पुरुलिया मार्ग में गुरुवार को मुरी आईडीबीआई बैंक के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल झालदा थाना के तुलीन उपर टोला निवासी प्रफुल्या महतो व मुकेश कुमार महतो अपने मामा के घर सिल्ली से मोटरसाइकिल से पिस्का घर जा रहे थे. इसी क्रम में मुरी आईडीबीआई बैंक के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल चालक से सीधे टक्कर हो गयी. जिससे मुकेश कुमार महतो (19) गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सिंहपुर नर्सिंग होम लाया गया. जहां इलाज के क्रम में देर शाम उसकी मौत हो गयी. मुकेश के पिता प्रफुल्या महतो ने बताया कि वह अपने मामा घर में ही रहकर पढ़ाई करता था. हादसे को लेकर मुरी पुलिस अज्ञात मोटरसाइकिल के बारे में आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
