Ranchi News : 58 परियोजना के कृषि पदाधिकारियों ने देखा कैसे बदल गयी हेंदेबिली की तसवीर
ग्रामीण विकास के अधिकारियों का एक्सपोजर विजिट
रांची. ग्रामीण विकास विभाग के जलछाजन योजना और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के 58 पदाधिकारियों ने बुधवार को ओरमांझी के हेंदेबिली गांव का एक्सपोजर विजिट किया. यहां अधिकारियों को दिखाया गया कि ग्रामीणों ने कैसे बंजर जमीन को उपजाऊ बना दिया है. यहां की फल-सब्जियां दूसरे राज्यों में जा रही है. किसानों में बदलाव आ रहा है. एफपीओ गोलवलकर एग्रोटेक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड यहां काम कर रहा है. पदाधिकारियों ने एफपीओ का महत्व जाना. किसानों के साथ बातचीत की. सरकारी योजनाओं के लाभ से होनेवाले फायदे बताये. ग्रामीण विकास के अधिकारी कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों का प्रशिक्षण सर्ड में चल रहा है. इसी क्रम में विजिट कराया गया. मौके पर राजू रंजन कुमार, जैनुल समद, राजीव रंजन, किसान समूह के सचिव मोतीराम बेदिया, सत्येंद्र कुमार, राजेंद्र मुंडा, मणिराज महतो, रविशंकर बेदिया, राजू कुमार महतो भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
