Ranchi News : सीआइपी में नर्स दिवस पर नर्सों ने ली शपथ, कैंडल जलाया

नर्सें स्वास्थ्य सुविधा के लिए संस्थान में डिस्पेंसरी खोलने की कर रही हैं मांग

By SUNIL PRASAD | May 13, 2025 1:05 AM

रांची. केंद्रीय मन:चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) की नर्सों ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया. सेंट्रल गवर्नमेंट ट्रेंड नर्स यूनियन के बैनर तले संस्थान में कार्यरत नर्सों ने कर्तव्य का निर्वह्न करने की शपथ ली. कैंडल जलाया. इस अवसर पर यूनियन ने संस्थान के निदेशक से सीआइपी परिसर में डिस्पेंसरी खोलने की मांग की. ताकि संस्थान के स्टाफ व उनके आश्रितों का इलाज हो सके. इसके अलावा हेल्थ फेसिलिटी उपलब्ध कराने तथा मेडिकल अफसर की नियुक्ति की मांग की यी. इधर, संस्थान की नर्सों ने मंगलवार को संस्थान में नर्स दिवस पर मेट्रोन द्वारा रखे गये कार्यक्रम का विरोध करने का निर्णय लिया है. सभी नर्स काला बिल्ला लगायेंगी व मौन धारण करेंगी. नर्सों का कहना है कि वे लोग मेट्रोन के व्यवहार, अनावश्यक हस्तक्षेप व कार्यशैली का विरोध कर रही हैं. सेंट्रल गवर्नमेंट ट्रेंड नर्स यूनियन की तरफ से महासचिव सिमोन पीपी ने निदेशक को इस बाबत पत्र भी भेजा है. साथ ही इसकी प्रति एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर, असिस्टेंट लेबर वेलफेयर कमिश्नर, डीएनएस को भी उपलब्ध कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है