Ranchi News : एनएसयूआइ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका

कहा : पेपर लीक गिरोह भाजपा के संरक्षण में फल-फूल रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 12:54 AM

रांची. झारखंड एनएसयूआइ द्वारा सोमवार को रांची विवि मुख्य द्वार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का पुतला फूंका. प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने बताया कि पूर्व में हुए 10वीं कक्षा की परीक्षा में पेपर लीक मामले में भाजपा नेता प्रकाश साव के पुत्र सह स्कूल संचालक प्रिंस उर्फ प्रशांत साव का नाम सामने आया है. पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया है. इससे स्पष्ट है कि पेपर लीक गिरोह भाजपा के संरक्षण में फल-फूल रहा है. प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि चुनाव में बुरी तरह हार से भाजपा बौखला गयी है. मौके पर अभिजीत प्रताप सिंह, रोहित पांडे, सैफ अहमद, पवन कुमार, हुसैन अंसारी, शम्मी हैदर, आर्यन कुमार, मोनू सिंह, राजा कुमार, मो कैफ अली, लाल भाई, दानिश अशरफी, महताब आलम, आफताब आलम, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है