रांची रेल मंडल में बनेगा पहला कंट्रोल कमांड कक्ष, अब माउस के इशारे पर चलेंगी ट्रेनें

दक्षिण-पूर्व रेलवे के चार मंडलों (रांची, आद्रा, चक्रधरपुर व खड़गपुर) में से रांची मंडल में सर्वप्रथम यूनिफाइड कंट्रोल कमांड कक्ष का निर्माण किया जायेगा.

By PRAVEEN | October 6, 2025 12:56 AM

रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के चार मंडलों (रांची, आद्रा, चक्रधरपुर व खड़गपुर) में से रांची मंडल में सर्वप्रथम यूनिफाइड कंट्रोल कमांड कक्ष का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए केंद्रीयकृत यातायात नियंत्रण प्रणाली (सीटीसी) हेतु अलग भवन बनेगा. इसको लेकर दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय ने रांची रेल डिविजन से प्रस्ताव मांगा है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह भवन डीआरएम कार्यालय के पीछे बनाया जायेगा, जहां जाने के लिए तीन रास्ते हैं. एक डीआरएम कार्यालय होकर, दूसरा मंडल रेल अस्पताल की तरफ से और तीसरा डीआरएम कार्यालय के बाहर आरपीएफ थाना के पास से. वर्तमान में कंट्रोल रूम डीआरएम कार्यालय भवन में है. अलग सीटीसी भवन बनने के बाद वहां अत्याधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे. ट्रेनें अब पैनल बटन की जगह कंप्यूटर माउस के इशारे से चलेंगी. रेल लाइनों और समपार फाटकों पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा और ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी. ट्रेनें छोटे स्टेशनों और आउटर पर बिना वजह नहीं रुकेगी. समय पालन दुरुस्त होगा. इस परियोजना की लागत करीब तीन करोड़ रुपये होगी.

मॉडर्न सिग्नलिंग एसेट का होगा इस्तेमाल

सीटीसी एक वास्तविक समय ट्रेन यातायात नियंत्रण और संकेत प्रणाली है. इसके जरिये ट्रेन की गतिविधियों को दूर से कमांड और नियंत्रित किया जा सकता है. साथ ही ट्रेन की आवाजाही सही तरीके से सुनिश्चित होगी. यहां विभिन्न प्रणालियों-जैसे सुरक्षा निगरानी, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम और संचार को एक साथ प्रबंधित किया जायेगा. सीटीसी प्रणाली में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन केबल जैसे मॉडर्न सिग्नलिंग एसेट का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके जरिये ट्रेन परिचालन को पूरी तरह डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जा सकेगा. सीटीसी प्रणाली के जरिये ट्रेनों का संचालन भी पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है