NITI Aayog Performance Index: नीति आयोग के प्रदर्शन सूचकांक में झारखंड का गढ़वा फिर अव्वल, 3 करोड़ का पुरस्कार
NITI Aayog Performance Index: नीति आयोग के प्रदर्शन सूचकांक में झारखंड का गढ़वा जिला फिर अव्वल आया है. कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इसे तीन करोड़ रुपए का पुरस्कार मिला है.
NITI Aayog Performance Index: रांची/गढ़वा-नीति आयोग के प्रदर्शन सूचकांक में गढ़वा जिला फिर अव्वल आया है. कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गढ़वा जिले को नीति आयोग की ओर से तीन करोड़ रुपए का पुरस्कार मिला है. नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.
2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार
नीति आयोग आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बुनियादी ढांचा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में जिलों की प्रगति की निगरानी करता है. इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जिलों को प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त संसाधन (पुरस्कार राशि) प्रदान किये जाते हैं, ताकि विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित किया जा सके. गढ़वा जिले को यह पुरस्कार मार्च 2024 में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया है. नीति आयोग के मानकों के मुताबिक आकांक्षी जिला कार्यक्रम में गढ़वा जिले ने सभी पांच विषयों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और बुनियादी ढांचा में फरवरी 2024 की तुलना में मार्च 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया है. विशेष रूप से कृषि एवं जल संसाधन क्षेत्र में जिले की प्रगति उल्लेखनीय रही है. फरवरी 2024 में गढ़वा इस क्षेत्र में 26वें स्थान पर था, जबकि इसमें सुधार लाते हुए मार्च 2024 में द्वितीय स्थान पर पहुंच गया.
गढ़वा के लिए गर्व की बात : उपायुक्त
उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि यह गढ़वा जिला के लिए गर्व का विषय है. यह पुरस्कार जिला प्रशासन की मेहनत और प्रयासों तथा आमजनों के सकारात्मक सोच और विकास कार्यों में उनकी सहभागिता का परिणाम है. पुरस्कार राशि का उपयोग जनकल्याणकारी परियोजनाओं को गति देने और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए किया जायेगा.
पूर्व की पुरस्कार राशि का हो रहा इस्तेमाल
उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2023-24 में भी गढ़वा जिले को तीन करोड़ रुपये पुरस्कार स्वरूप मिले थे. उसका उपयोग जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा द्वारा निर्मित खेल मैदानों में चेंजिंग रूम, टॉयलेट्स एवं गोल पोस्ट निर्माण में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Netarhat Vidyalaya: नेतरहाट आवासीय विद्यालय की लौटेगी पुरानी साख, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दिया ये निर्देश
ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने इन्हें दी बड़ी सौगात, महिलाएं अब रात में भी कर सकेंगी काम, बकाया विवाद खत्म
