Ranchi News : एनआइए ने धनबाद के अमरजीत को कोलकाता से किया गिरफ्तार

बंगाल में अवैध तरीके से विस्फोटक ले जाने के दौरान बाइक में विस्फोट का मामला

By SUNIL PRASAD | April 28, 2025 4:55 AM

रांची. बंगाल में अवैध तरीके से विस्फोटक ले जाने के दौरान बाइक में हुए विस्फोट की घटना में एनआइए ने रविवार को अमरजीत वर्मा को दमदम एरिया कोलकाता एयरपोर्ट के समीप से गिरफ्तार किया है. वह धनबाद जिला का रहने वाला है. इस केस में एनआइए की टीम ने नौ अप्रैल को नौ स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान टीम ने धनबाद जिला के चिरकुंडा स्थित अमरजीत के ठिकाने पर भी छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था, लेकिन अमरजीत वहां से भगाने में सफल रहा था. इसके बाद से एनआइए द्वारा अमरजीत वर्मा को लगातार ट्रैक किया जा रहा था. एनआइए की जांच में खुलासा हो चुका है कि आरोपी अमरजीत वर्मा विस्फोटक के अवैध कारोबार में शामिल रहा था. बाइक में विस्फोट की घटना वर्ष 2024 में हुई थी. तब यह बात सामने आयी थी कि जॉयदेव मंडल बाइक से विस्फोटक ले जा रहा था अौर विस्फोट में उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना में कुछ अन्य लोग भी घायल हो गये थे. इस केस को बाद में एनआइए ने बंगाल पुलिस से टेकओवर कर जांच शुरू की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है