सिल्ली में कलश यात्रा के साथ नवरात्र शुरू, डांडिया 28 को

कलश यात्रा के साथ सिल्ली मुरी व आसपास के इलाकों में सोमवार से नवरात्र शुरू हो गया.

By VISHNU GIRI | September 22, 2025 7:23 PM

सिल्ली. कलश यात्रा के साथ सिल्ली मुरी व आसपास के इलाकों में सोमवार से नवरात्र शुरू हो गया. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सिल्ली की ओर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया. सिल्ली मुरी के सैकड़ों महिलाओं सहित श्रद्धालुओं ने स्वर्णरेखा से कलश भरकर पूजा पंडाल में कलश की स्थापना की. पूरे पांच किमी लंबी कलश यात्रा में माता के जयकारा से इलाका गुंजायमान रहा. विधिवत पूजन एवं संकल्प के साथ कलश स्थापना को गयी. इस मौके पर सार्वजनिक पूजा समिति के सदस्यों के साथ काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.

डांडिया 28 को

सिल्ली. सिल्ली स्थित विलेज रिसॉर्ट में पेसिफिक इवेंट की ओर से आगामी 28 सितंबर को डांडिया सीजन तीन का आयोजन किया जायेगा. आयोजकों ने बताया कि डांडिया नाइट का आयोजन पिछले तीन सालों से किया जा रहा है. मौके पर डांडिया गरबा का फ्री वर्कशॉप भी आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी प्रशांत महतो, आकाश महतो, मृत्युंजय महतो, रिया पाठक आदि ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है