Ranchi News : मुस्लिम समुदाय को अधिकार- न्याय पाने के लिए आगे आना होगा : प्रदीप
Ranchi News : कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव द्वारा विधानसभा में अल्पसंख्यक (मुस्लिम) समुदाय की मांगें उठाने पर आमया संगठन ने उनके प्रति आभार जताया है.
रांची. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव द्वारा विधानसभा में अल्पसंख्यक (मुस्लिम) समुदाय की मांगें उठाने पर आमया संगठन ने उनके प्रति आभार जताया है. विधायक प्रदीप यादव ने इस समुदाय के लोगों से कहा है कि उन्हें अपने अधिकार और न्याय के लिए आगे आना होगा.
मालूम हो कि श्री यादव ने शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ 4401 उर्दू सहायक शिक्षकों के रिक्त 3712 पदों को क्लास एक से पांच व छह से आठ में विभाजित कर इंटर प्रशिक्षित वेतनमान से भरने, प्लस टू विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों का पद सृजन कर बहाली करने, आलिम फाजिल डिग्री की शिक्षा और परीक्षा के लिए शहीद शेख भिखारी अरबी फारसी विवि की स्थापना करने, केंद्रीय एमएसडीपी (पीएमजेवीके) कार्यक्रम की झारखंड में स्थिति और राज्य द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजने से छह वित्त वर्ष से केंद्र से पैसा नहीं मिलने, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए रांची में 200 से 500 बेड का छात्रावास निर्माण करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया था.मुस्लिम समुदाय के मुद्दे हल नहीं होते हैं
आमया के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि अलग राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले मुस्लिम समुदाय के मुद्दे हल नहीं होते हैं, बल्कि उन्हें फंसा दिया जाता है. मौके पर मौलाना फजलूल कादीर, जियाउद्दीन अंसारी, इस्मे आजम, नौशाद आलम, फुरकान, शाहिद अफरोज, औरंगजेब, एकराम हुसैन, नौशाद असरफ, अब्दुल गफ्फार, जावेद अख्तर, सद्दाम खान, सिद्दीक अंसारी, मोइज अहमद, तहमीद अंसारी, आसिफ, अताउल्लाह, उमर, असजद राजा, मोजहिरुल, इमरान अंसारी, इमरोज सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
