श्री शिव मुंडा पूजा समिति हुंडरू में मंडा पूजा आज से

श्री शिव मुंडा पूजा समिति हुंडरू की ओर से दो दिवसीय मंडा पूजा का आयोजन 23 और 24 मई को किया गया है. शिव मंदिर के समीप 15 फीट लंबा और चार फीट चौड़ा फूल (अंगारा) तैयार किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 7:42 PM

श्री शिव मुंडा पूजा समिति हुंडरू की ओर से दो दिवसीय मंडा पूजा का आयोजन 23 और 24 मई को किया गया है. शिव मंदिर के समीप 15 फीट लंबा और चार फीट चौड़ा फूल (अंगारा) तैयार किया गया. इसमें करीब 80 भोक्ता और 80 सोखताईन चलेंगे. इससे पहले धुआं-सुआं और लोटन सेवा होगी. इसके लिए भोक्ता व सोखताईन हुंडरू तालाब में स्नान करेंगे और वहीं से जल लेकर आयेंगे. फिर शिव मंदिर में पूजा कर भगवान से सबकी मंगल कामना की जायेगी. संदीप महतो पट भक्ता की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न होगा. वहीं रात में झालदा के कलाकार छऊ नृत्य पेश करेंगे. 24 मई को शाम चार बजे झूलन होगा. भोक्ता बारी-बारी से झूला में झूलकर फूल लुटायेंगे. शाम में आदिवासी जतरा व नागपुरी गीत नृत्य का आयोजन होगा. इधर, आयोजन स्थल के समीप मेला भी लगाया गया है. खाने-पीने के स्टॉल और झूले लगाये गये हैं. आयोजन में अध्यक्ष सनी कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र साहू, उपाध्यक्ष कुलदीप साहू, कोषाध्यक्ष अजय साहू, संजय कुमार, छोटेलाल गोप, संरक्षक राम रंजीत साहू, मनोहर साहू, करुण गोप, राजेश कच्छप, प्रकाश टोप्पो, महावीर साहू योगदान दे रहे हैं.

आज दहकते अंगारे पर चलेंगे भोक्ता

मंडा पूजा के अवसर पर अरगोड़ा में चल रहा नगर भ्रमण बुधवार को संपन्न हो गया. 350 भोक्ताओं ने नगर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया. देवी की पूजा भी हुई. साथ ही भोक्ताओं ने जनेऊ भी धारण किया. जनेऊ धारण करने के साथ ही शुद्धता और पवित्रता का संकल्प लिया. 23 मई को भोक्ता बेंतजोरी और लोटन सेवा करेंगे. इसके बाद रात में फुलखुंदी का आयोजन होगा. दहकते अंगारे पर चलकर भोक्ता महादेव को प्रसन्न करेंगे. 24 मई को झूलन का आयोजन होगा. श्री मंडा पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति अरगोड़ा के अध्यक्ष मुनेश्वर साहू ने कहा कि मंडा पूजा को लेकर अरगोड़ा में उल्लास का माहौल है. घरों में विशेष साफ-सफाई की गयी है. बूढ़ा महादेव मंदिर और अरगोड़ा मंडा मैदान को भी सजाया गया है. पूजा में अंजीत साहू, पवन साहू, नरेंद्र प्रसाद साहू, शिव प्रसाद, दिलरंजन साहू आदि सहयोग कर रहे हैं.

झूलन के साथ दो दिवसीय मंडा पूजा का समापन

श्रीश्री शिव मंडा पूजा समिति हेथू (हिनू) की ओर से आयोजित दो दिवसीय मंडा पूजा का समापन बुधवार को झूलन के साथ हुआ. भोक्ता ने बारी-बारी से फूल बरसाये, जिसको लेकर भक्त काफी उत्सुक थे. महिलाएं आंचल फैलायी हुई थीं. इस अवसर पर नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें नीतिश कच्छप, इग्नेश, अनिता, फूलमणि, सुमन गुप्ता आदि कलाकारों ने अपने गीतों से सबको झूमने के लिए विवश कर दिया. आयोजन में अध्यक्ष विक्की कुमार साहू, उपाध्यक्ष शंकर साहू, सचिव विकेश साहू, महेश साहू, अमित साहू आदि सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version