सांसद वीडी राम पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

पलामू लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी वीडी राम पर धुरकी थाना में ‘आदर्श आचार संहिता उल्लंघन’ का मामला दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar | April 18, 2024 12:08 AM

धुरकी. पलामू लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी वीडी राम एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर धुरकी थाना में ‘आदर्श आचार संहिता उल्लंघन’ का मामला(कांड संख्या 38/24) दर्ज किया गया है. सांसद पर 14 अप्रैल को बिना अनुमति के धुरकी के पंचायत भवन अंबाखोरेया में बैठक करने का आरोप है. इस संबंध में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने चुनाव आयोग को आवेदन दिया था. इसके बाद बीडीओ जुल्फीकार अंसारी ने धुरकी थाने में आवेदन दिया था. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बीडीओ के आवेदन के आलोक में सांसद एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि एक दिन पूर्व धुरकी में ही बीडीओ ने झामुमो नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा व ताहिर अंसारी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version