खलारी. प्रखंड के तुमांग एवं लपरा पंचायत में आधुनिक नागपुरी गीत गुइयां कर सादी की शूटिंग हुई. शूटिंग में खलारी के नागपुरी हीरो अभिनंदन राम और रांची मोरबादी टाइगर हिल की हीरोइन अंजली मुख्य कलाकार थे. अभिनंदन राम ने बताया कि जल्द ही यह वीडियो यूट्यूब एवं यूटीवी नागपुरी भारती ऑफिशल चैनल पर दर्शक देख पायेंगे. गीत का लेखक कर्मा गंझू और अभिनंदन राम हैं, और उन्होंने सुरों को भी गाया है. शूटिंग में कैमरामैन नरेश महतो के अलावा धनन्जय कुमार, राहुल कुमार, सुनील गंझू, गणेश गंझू, संतोष मुंडा, गोविंद राम, भारती कुमारी, शोभा कुमारी, किरण कुमारी, खुश्बू कुमारी, मिनी कुमारी, शोबतिया देवी, रिमझिम कुमारी सहित कई अन्य कलाकारों का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
