Ranchi News : नुक्कड़ नाटक से पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रांची वीमेंस कॉलेज एनएसएस के तत्वावधान में हुआ आयोजन

By SUNIL PRASAD | June 1, 2025 12:43 AM

रांची. रांची वीमेंस कॉलेज एनएसएस के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के तहत शनिवार को छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. नुक्कड़ नाटक धरती की पुकार के माध्यम से पर्यावरणीय संकट और मानवीय लापरवाही को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने की. उन्होंने कहा कि धरती को बचाने के लिए हमें नाटक तक ही सीमित नहीं रहना है, बल्कि उसे जीवन में उतारना है. हर पौधा हमारे भविष्य की सांस है. इस अवसर पर डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ हर्षिता सिन्हा सहित छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है