ranchi news : रिम्स आइसीयू में भर्ती पीजी छात्रा का आज होगा मेडिकल रिव्यू
रिम्स की आइसीयू (क्रिटिकल केयर) में भर्ती पीजी छात्रा की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है. वहीं, सोमवार को डॉक्टरों की टीम छात्रा का मेडिकल रिव्यू करेगी.
रांची. रिम्स की आइसीयू (क्रिटिकल केयर) में भर्ती पीजी छात्रा की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है. वहीं, सोमवार को डॉक्टरों की टीम छात्रा का मेडिकल रिव्यू करेगी. छात्रा के सभी पारामीटर का आकलन किया जायेगा है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो सोमवार को डॉक्टर छात्रा को वेंटिलेटर से बाहर ला सकते हैं. बता दें कि स्त्री एवं प्रसूति विभाग में फर्स्ट ईयर पीजी की छात्रा ने 21 अगस्त को ड्यूटी खत्म होने के बाद रात करीब 11:00 बजे अपने और सहपाठियों के लिए चाय मंगायी. चाय रिम्स कैंटीन (ऑर्थो विभाग के समीप स्थित) से मंगायी गयी थी. सहपाठियों ने दुर्गंध का हवाला देते हुए चाय नहीं पी, लेकिन इस छात्रा ने चाय पी ली. इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उसे क्रिटिकल केयर में भर्ती कराया गया. इधर, प्रबंधन द्वारा गठित टीम मामले की जांच कर रही है.
मंईयां सम्मान योजना से आत्मनिर्भर हो रही महिलाएं :
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में रविवार को मंईयां सम्मान से स्वावलंबन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सबसे पहले महिला और ग्रामीणों को बाल विवाह मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान महिलाओं की आजीविका और उनको सशक्तीकरण पर चर्चा की गयी. महिलाओं को बकरी, मुर्गी, बतख और सूकर पालन के साथ-साथ मुर्गियों से अंडा उत्पादन जैसी आय सृजन गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
