Ranchi News : मौर्य एक्सप्रेस के यात्रियों ने हटिया स्टेशन पर किया हंगामा

ब्लॉक के कारण ट्रेन को हटिया तक ही चलाया गया. ट्रेन को संबलपुर तक ले जाने की मांग कर रहे थे यात्री. यात्रियों को जम्मूतवी एक्सप्रेस से भेजा गया.

By RAJIV KUMAR | April 22, 2025 9:58 PM

रांची. गोरखपुर-हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस (मौर्य) के यात्रियों ने मंगलवार को हटिया स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. गुस्साए यात्रियों का कहना था कि रेलवे द्वारा अचानक गोरखपुर-हटिया-संबलपुर ट्रेन को हटिया-संबलपुर के बीच रद्द कर दिया गया. जबकि, यात्री दो माह पूर्व ही टिकट आरक्षित कराते हैं. रेलवे द्वारा इसको लेकर कोई जानकारी दी गयी. यात्री संबलपुर तक ले जाने और टिकट का पैसा वापस करने की मांग रेलवे के अधिकारियों से कर रहे थे. इस दौरान रेलवे के अधिकारी यात्रियों को समझा बुझा कर शांत कराने की कोशिश करते दिखे.

रेलवे के अधिकारियों ने कहा : दूरभाष पर दी गयी थी सूचना

वहीं, रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को दूरभाष पर सूचना दी गयी थी कि चक्रधरपुर में विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण गोरखपुर-हटिया-संबलपुर ट्रेन को हटिया स्टेशन तक ही चलाया जायेगा. इसके बाद यात्रियों ने अपना मोबाइल रेलवे के अधिकारियों को दिखाया कि बतायें कहां मैसेज आया है. करीब दो घंटे तक हंगामा के बाद यात्रियों को जम्मूतवी एक्सप्रेस से भेजा गया. वहीं, यात्रियों का कहना था कि उनका टिकट एसी में है और उन्हें स्लीपर में भेजा जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि ट्रेन में जहां भी सीट मिले, वहां जाकर बैठ जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है