Ranchi News : उल्टा सोचने वाले ही कमाते हैं बड़ा मुनाफा : पी सोमैया

मार्केट में सफलता के लिए गणित नहीं चाहिए. अपना दिमाग लगायें. दिमाग को खुला रखें. जो थाेड़ा उल्टा सोचते हैं, वही पैसा बनाते हैं. निवेश के लिए अनुशासन चाहिए.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 22, 2025 10:10 PM

सीए सम्मेलन में निवेश के सफल मंत्र, मार्केट एक्सपर्ट ने दिये टिप्स

रांची(वरीय संवाददाता). मार्केट में सफलता के लिए गणित नहीं चाहिए. अपना दिमाग लगायें. दिमाग को खुला रखें. जो थाेड़ा उल्टा सोचते हैं, वही पैसा बनाते हैं. निवेश के लिए अनुशासन चाहिए. जिन चीजों में अनुशासन चाहिए, उसमें प्रतिभा नहीं दिखायें. यह बातें व्हाइटओक कैपिटल मैनेजमेंट के एमडी और सीइओ आशीष पी सोमैया ने रविवार को करमटोली स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में कही. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस उन्नति के समापन समारोह में बोल रहे थे.

निगेटिव बातें सुनेंगे तो नहीं बना पायेंगे पैसा

अधिक निगेटिव बातें सुनेंगे, तो पैसा नहीं बना पायेंगे. बाजार में सक्सेस के लिए इमोशन और बिहेवियर पर कंट्रोल करना होगा. साल 2024 के बाद बाजार में ट्रेंड में बदलाव आया है. निवेश पोर्टफोलियो तैयार करते समय सबसे पहले ध्यान रखें कि आप निवेश क्यों कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य क्या है. कितने समय के लिए निवेश कर रहे हैं. आप कितना जोखिम उठा सकते हैं. कितने जोखिम लेकर हम अपना संयम नहीं खाेयेंगे. कहां पर निवेश करें, यह तो आखिरी निर्णय होना चाहिए. पहले यह क्लियर होना चाहिए. इमोशन और बिहेवियर पर कंट्रोल हैं, तो खुद निवेश कर सकते हैं. तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रभात खबर के सीएफओ सीए आलोक पोद्दार ने की.

हितों की रक्षा करने में आइसीएआइ निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका

सत्र की शुरुआत शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने की. केंद्रीय परिषद सदस्य सीए पंकज शाह ने कहा कि आइसीएआई संस्थान सीए सदस्यों के हितों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. आइसीएआइ के वित्तीय बाजार और निवेशक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सीए दुर्गेश काबरा ने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग करें. केंद्रीय परिषद सदस्य सीए पंकज शाह ने शेयर होल्डिंग पैटर्न और उसके कराधान के माध्यम से व्यापार पुनर्गठन पर चर्चा की. मौके पर सीए सुनील मेहता, सीए हरेंद्र भारती, सीए अनीश जैन, सीए विवेक खोवाल, सीए निशांत मोदी, सीए नरेश केजरीवाल, सीए दिलीप कुमार, सीए मनीषा बियानी, सीए श्रद्धा बाग्ला एवं विभिन जगहों के सीए शामिल हुए. कांफ्रेंस संयोजक सीए विकास सहाय एवं सह संयोजक सीए शुभम मोदी थे. संचालन सीए अनुप कुमार और सीए सावित्री झा और धन्यवाद ज्ञापन सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर ने दिया.

भावनाओं पर नियंत्रण से ही बाजार में सफलता : आशीष सोमैया

तकनीकी सत्र की अध्यक्षता और संचालन प्रभात खबर के मुख्य वित्तीय पदाधिकारी सीए आलोक पोद्दार ने किया. मुख्य वक्ता आशीष पी सोमैया से तकनीकी पहलुओं पर सवाल-जवाब भी किया. निष्कर्ष के तौर पर तीन बातें निकलकर आयीं. निवेशक को अपने भावनात्मक सोच पर अंकुश लगाकर दीर्घकालीन दूरदर्शिता रखनी पड़ेगी. विकसित भारत के सपने पर भरोसा रखते हुए हर दिन अपने निवेश को उलट-पलट कर नहीं देखना चाहिए. मार्केट में हो रहे बदलाव और निवेश के जो नये सेक्टर उभर कर सामने आ रहे हैं, उनमें भी कुछ पूंजी निवेश जरूर करनी चाहिए. श्री पोद्दार ने कहा कि आशीष पी सोमैया ने बहुत ही सरल तरीके से बुनियादी बातों को जीवंत उदाहरण के साथ सबके सामने रखा. इससे सीए के रूप में प्रोफेशनल्स को वित्तीय सलाह देने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है