महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आर्थिक समृद्धि व गौरवशाली इतिहास को किया याद

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि महाराष्ट्र महान छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है. छत्रपति शिवाजी महाराज का महान व दूरदर्शी व्यक्तित्व सम्पूर्ण विश्व को प्रेरित करता रहा है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 7:37 PM

रांची : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों का समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहास रहा है, जिस पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है. इन राज्यों का हमारे राष्ट्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. आज अगर भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो उसमें इन दोनों राज्यों का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि झारखंड में रहनेवाले महाराष्ट्र एवं गुजरात के लोग यहां विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि महाराष्ट्र महान छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है. छत्रपति शिवाजी महाराज का महान व दूरदर्शी व्यक्तित्व सम्पूर्ण विश्व को प्रेरित करता रहा है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि ‘नमक सत्याग्रह’ या ‘दांडी मार्च’, ‘बारडोली सत्याग्रह’, ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ जैसे आंदोलन इन क्षेत्रों में ही हुए थे. इन आंदोलनों में देशभर के लोगों की व्यापक भागीदारी देखी गयी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के कुशल नेतृत्व का सदैव स्मरण किया जायेगा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का करेंगे शुभारंभ, इंग्लिश मीडियम में पढ़ेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे

राज्यपाल ने कहा कि गुजरात अपनी बेहतर उद्यमशीलता के लिए भी जाना जाता है. यह उद्योगों व व्यवसायों का केन्द्र बन गया है, वहीं मुम्बई देश की आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. वहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज समेत कई प्रमुख वित्तीय संस्थान हैं. पर्यटन के क्षेत्र में ये राज्य अग्रणी हैं. इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि महाराष्ट्र व गुजरात दोनों भाई-भाई हैं और दोनों प्रगति के शिखर पर विद्यमान हैं. इनका सामाजिक-आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान है. इस अवसर पर गुजराती सामाज द्वारा गरबा नृत्य, मराठी समाज की वंदना धामोरी द्वारा भजन, लोहरदगा के उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया.

Next Article

Exit mobile version