झारखंड के 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी को महाराष्ट्र ATS ने किया गिरफ्तार, जांच जारी

झारखंड के 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी को महाराष्ट्र के ATS ने पालघर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, झारखंड पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2022 1:42 PM

Jharkhand news: झारखंड के 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी को महाराष्ट्र के आतंकवादी रोधी दस्ते (ATS) ने रविवार को पालघर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. ATS के एक अधिकारी ने बताया कि कारु हुलास यादव (45) झारखंड में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति का सदस्य है.

Also Read: Jharkhand: टाटा टिमकेन कंपनी के 221 कर्मियों ने विश्वकर्मा पूजा के मौके पर किया रक्तदान
5 लाख रुपये का इनामी माओवादी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि एटीएस (ATS) ने अहले सुबह एक अभियान के तहत पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक चॉल पर छापा मारा और 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा कि झारखंड के हजारीबाग का निवासी यादव इलाज के लिए महाराष्ट्र आया था. उन्होंने बताया कि झारखंड पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version