Ranchi News : रैंप मामले को लेकर 14 को राजभवन के समक्ष महाधरना

कई राज्यों से जुटेंगे प्रदर्शनकारी

By SUNIL PRASAD | May 7, 2025 12:18 AM

रांची. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के तत्वावधान में सिरमटोली रैंप के विरोध में 14 मई को राजभवन के समक्ष महाधरना का आयोजन होगा. धर्मगुरु बंधन तिग्गा के आह्वान पर इस महाधरना में झारखंड के अलावा असम, बंगाल, ओडिसा, बिहार, छत्तीसगढ़ के लोग शामिल होंगे. प्रार्थना सभा के प्रवक्ता संजय पाहन और रवि तिग्गा ने मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्रीय सरना पूजास्थल सिरमटोली झारखंड ही नहीं पूरे देश के प्रकृति पूजक सरना आदिवासियों की आस्था का केंद्र है. उक्त सरना स्थल के मुख्य द्वार के सामने फ्लाइओवर का रैंप उतारा गया है. विरोध और आंदोलन के बाद भी सरकार ने जबरन रैंप निर्माण का कार्य संपन्न करा दिया है. जल्द ही इसका उदघाटन भी कर लिया जायेगा. विभिन्न संगठनों के साथ-साथ राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत भी रैंप के विरोध में आंदोलनरत है. संजय पाहन व रवि तिग्गा ने कहा कि हमलोग आश्वस्त थे कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ सरकार एवं उनके मंत्रियों के द्वारा रैंप का निर्माण कार्य रुकवाया जायेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. पुलिस बल बिठाकर रैंप का निर्माण कराया गया, जिससे पूरा सरना समाज मर्माहत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है