शराब व्यापारियों ने उठाव पर ही इटीडी लेने की मांग की

शराब व्यापारियों ने उठाव पर ही इटीडी लेने की मांग की

By Prabhat Khabar | August 5, 2020 12:14 AM

रांची : झारखंड खुदरा शराब व्यापारी संघ ने कोटा के अनुसार बिक्री नहीं होने की वजह से मई व जून में लागू उठाव पर ही इटीडी काटने की मांग की है. उत्पाद मंत्री को ज्ञापन देकर कहा है कि कोरोना काल में ही वित्तीय वर्ष 2020-21 का कोटा लागू कर दिया गया है. लाइसेंसियों द्वारा निर्धारित कोटा का उठाव भी कर लिया गया है.

लेकिन, उसके अनुसार बिक्री संभव नहीं हो सकी है. व्यापारियों के पास शराब का स्टॉक भारी मात्रा में जमा हो गया है. पूंजी का अभाव हो गया है. अब अगस्त का कोटा उठाना संभव नहीं लग रहा है. संघ द्वारा कहा गया है कि कंटेंनमेंट जोन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे क्षेत्रों में स्थित दुकानों की बिक्री लगभग शून्य हो गयी है.

कई जिलों में प्रशासन ने दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया है. खूंटी में दो बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति है. इस वजह से दुकानों से कोटा की बिक्री संभव नहीं है. संघ ने मंत्री से मांगों पर विचार करते हुए कोरोना काल में राहत देने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version