profilePicture

Ranchi News : गीला-सूखा कूड़ा अलग नहीं देने पर कूड़े का उठाव होगा बंद

उप प्रशासक की अध्यक्षता में स्वच्छता शाखा की समीक्षा बैठक

By SUNIL PRASAD | May 7, 2025 12:20 AM
an image

रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी व्यावसायिक व आवासीय भवनों से निकलने वाले कूड़े के स्त्रोत पृथक्करण को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को उप प्रशासक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक हुई. उप प्रशासक ने बताया कि वर्तमान में निगम क्षेत्र में लगभग 50 टन गीला कूड़ा का संग्रहण किया जा रहा है, जिसकी मात्रा में वृद्धि करने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी टीमों को विभिन्न वार्डों में स्थित बल्क वेस्ट जेनरेटर एवं डोर-टू-डोर व्यावसायिक एवं आवासीय भवनों का विजिट कर गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग लेने का निर्देश दिया, ताकि प्राइमरी कलेक्शन में गीला कूड़ा की मात्रा में वृद्धि हो. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा किसी भी परिस्थिति में मिक्स कूड़ा का संग्रहण नहीं किया जायेगा. बार-बार निर्देश के बाद भी जिनके द्वारा गीला व सूखा कूड़ा अलग कर नहीं दिया जा रहा है, उन्हें नोटिस दिया जायेगा. साथ ही उनका वाटर कनेक्शन व कूड़े का उठाव बंद किया जायेगा. बैठक में सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, एमटीएस इंचार्ज, स्वच्छता कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि एवं पीएमसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version