Ranchi News : सीएम रांची लौटे, पहलगाम की घटना पर कहा : देश में सूचना तंत्र का अभाव दिखा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची लौट आये हैं. एयरपोर्ट पर पहलगाम की घटना पर कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाये, वह कम है.

By PRADEEP JAISWAL | April 30, 2025 6:58 PM

रांची (विशेष संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्पेन व स्वीडन के दौरे के बाद बुधवार की दोपहर रांची लौट आये हैं. रांची एयरपोर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए पहलगाम की घटना पर उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. लेकिन कहीं ना कहीं देश का जो सूचना तंत्र है, उसका घोर अभाव दिखा. उम्मीद कर रहे हैं कि आगे ऐसी घटना नहीं हो.

निवेशकों से मिले और झारखंड आने का आमंत्रण दिया :

मुख्यमंत्री 18 अप्रैल को स्पेन व स्वीडन के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान वह स्पेन के बार्सिलोना व मैड्रिड गये. जहां बड़ी संख्या में निवेशकों से मुलाकात की. ग्रीन एनर्जी, सौर एनर्जी, माइनिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिले और उन्हें झारखंड में निवेश के लिए न्योता दिया. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन स्वीडन के गोथनबर्ग भी गये. वहां भी इलेक्ट्रिकल व्हीकल के लिए निवेशकों को झारखंड आने का आमंत्रण दिया. वहीं जून माह में गोथनबर्ग में होने वाले इवीएस के लिए सीएम को आमंत्रण भी मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है