डिजिटल सिंग्नेचर के अभाव में लोगों का काम प्रभावित
डीएससी एक्टिवेट नहीं होने से बीते 15 दिनों से दाखिल-खारिज व भूमि सत्यापन से संबंधित कार्य बाधित है.
सिल्ली. सिल्ली अंचल कार्यालय में इन दिनों डीएससी (डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट) एक्टिवेट नहीं होने से बीते 15 दिनों से दाखिल-खारिज व भूमि सत्यापन से संबंधित कार्य पूरी तरह बाधित है. आम लोग इससे परेशान हैं. कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है. इस तकनीकी समस्या के कारण आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे अन्य आवश्यक दस्तावेज भी नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के मुताबिक राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षक के डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट को एक्टिव करने के लिए अंचल कार्यालय सिल्ली से पिछले तीन नवंबर को स्टेट एनआइसी भेजा गया है. परंतु 15 दिन बीत जाने के बाद भी डीएससी एक्टिव नहीं होने से अंचल कार्यालय में कार्य प्रभावित हो रहा है. अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने बताया कि कई दिनों से राजस्व कर्मियों का डिजिटल आइडी काम नहीं करने से जमीन से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. उम्मीद है कि डिजिटल आइडी शीघ्र काम करने लगेगा और लंबित सभी कामों का निष्पादन त्वरित गति से शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
