क्षत्रिय महासभा की बैठक में समाज पर चर्चा

सिल्ली रॉयल कॉलोनी में रविवार को क्षत्रिय महासभा सिल्ली की बैठक राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव की अध्यक्षता में की गयी.

By VISHNU GIRI | November 16, 2025 7:17 PM

सिल्ली. सिल्ली रॉयल कॉलोनी में रविवार को क्षत्रिय महासभा सिल्ली की बैठक राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में समाज के मजबूती के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि समाज के लोगों के निवास स्थान के मोहल्ले में भी बैठक की जायेगी. इसी के तहत आगामी 23 नवंबर को रुगड़ी टोला में बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर खखन सिंह, केशव राम, दिलीप सिंह, उदय राय, मनोज सिंह, धनंजय सिंह, भरत देव सायं, संजीत सिंहदेव, गौरी नाथ सिंह , कृष्णा सिंह, मानिक सिंह, सुकुमार सिंह, मोनु राय, उमेश सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है