कोयलांचल के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते

रांची के नामकुम में आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में 21-22 मई को 21वीं झारखंड राज्य जूनियर वुशु प्रतियोगिता में कोयलांचल के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:54 PM

प्रतिनिधि, डकरा रांची के नामकुम में आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में 21-22 मई को 21वीं झारखंड राज्य जूनियर वुशु प्रतियोगिता में कोयलांचल के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. विजेता सभी खिलाड़ी चतरा जिला वुशु संघ के हैं. खिलाड़ियों ने नौ स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं. सभी पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के आधार पर राज्य जूनियर वुशु टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है. स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवाले खिलाड़ी रौशनी कुमारी, विक्रम गंझू, सोमो कुमारी, उज्ज्वल पाल, विकास कुमार महतो, अमन अंसारी, राजकुमार और कशिश राज हैं. रजत पदक प्राप्त करनेवाले इंद्रजीत सिंह, अनुज कुमार और रोहित उरांव, अरुण भोक्ता, अर्जुन गंझू व प्रेम उरांव ने कांस्य पदक जीते हैं. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अध्यक्ष संतोष उरांव व डॉ कविता सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चतरा जिला को ओवरऑल द्वितीय पुरस्कार के लिए चुना गया. चतरा जिला वुशु संघ के सचिव रजी अहमद ने यह ट्राॅफी ग्रहण की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version