CM हेमंत की खतियानी जोहार यात्रा आज से, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न जिलों का भ्रमण कर हाल जानेंगे. मुख्यमंत्री जिले के किसी भी विभाग का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री आठ दिसंबर को गढ़वा और पलामू से इसकी शुरुआत करेंगे.

By Prabhat Khabar | December 8, 2022 6:49 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आठ दिसंबर से जिलों के विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करने निकलेंगे. इसे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा नाम दिया है. इसकी शुरुआत गढ़वा से होगी. सरकार द्वारा कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब जिला स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

इसके लिए मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का भ्रमण कर हाल जानेंगे. मुख्यमंत्री जिले के किसी भी विभाग का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री आठ दिसंबर को गढ़वा और पलामू से इसकी शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गढ़वा जिले में तैयारी पूरी कर ली गयी है.

मूलभूत सुविधाओं की होगी समीक्षा :

मुख्यमंत्री जिला स्तरीय समीक्षा के क्रम में उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों, छात्रावासों, पेयजल आपूर्ति, सड़क और पुल की स्थिति, सिंचाई, पुलिस स्टेशन, जनवितरण प्रणाली की दुकान आदि की समीक्षा करेंगे.

मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया :

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने मुख्यमंत्री के पहले चरण की यात्रा को लेकर गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा एवं देवघर के डीसी व एसपी को पत्र जारी किया है. मुख्यमंत्री 12 व 13 दिसंबर को गुमला तथा लोहरदगा, 15 व 16 दिसंबर को गोड्डा व देवघर में रहेंगे. गुरुवार को दिन के 12 बजे सीएम गढ़वा पहुंचेंगे. शाम छह बजे पड़ोसी जिला पलामू पहुंचेंगे. वहां रात में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करेंगे. रात्रि विश्राम पलामू में करेंगे. अगले दिन सीएम दिन के 11 बजे दोनों जिलों की समीक्षा बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version