क्या है खसरा खतौनी? कई सरकारी कामों में पड़ती है इसकी जरूरत, जानें डिटेल्स

खसरा खतौनी के लिए अब आपको तहसीलदार के चक्कर काटने जरूरत नहीं पड़ती है. बस आपके पास स्मार्ट फोन या लैपटॉप होनी चाहिए, आप घर बैठे सब कुछ देख सकते हैं. इसके लिए आपको संबंधित राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

By Sameer Oraon | January 20, 2023 2:33 PM

किसी भी सरकारी काम को कराने के लिए अगर आपको जमीन से जुड़ी हुई कोई जानकारी चाहिए या फिर ये पता लगाना हो कि किस जमीन पर हमारा कितना अधिकार है, तब हमें खसरा खतौनी की बहुत जरूरत पड़ती है. हम समाचार पत्रों में जमीन घोटाले से संबंधित मामले पढ़ते रहते हैं, जिनमें फर्जी जमीन की रजिस्ट्री हो जाती है और खरीदार पैसा गंवा बैठता है. इन सभी चीजों में खसरा खतौनी आपके लिए बेहद मददगार साबित होती है. लेकिन लोगों के मन में सवाल ये उठता है कि भूमि संबंधी सभी दस्तावेज कहां से प्राप्त करें या फिर इसकी जानकारी के लिए कैसे मिल पाएगी? क्या हमें किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे, लेकिन डिजिटल के इस युग में अब आपको तहसीलदार या के सरकारी दफ्तर चक्कर काटने जरूरत नहीं पड़ती है.

बस आपके पास स्मार्ट फोन या लैपटॉप होनी चाहिए, आप घर बैठे सब कुछ देख सकते हैं. इसके लिए आपको संबंधित राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है. तो आईये जानते हैं कि खसरा खतौनी क्या है? और कैसे इसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं

क्या है खसरा खतौनी

खसरा एक प्रकार का भूमि अभिलेख है. इसमें जमीन के मालिक को एक नंबर एलॉट कर दिया जाता है. इसी आधार पर जमीन से जुड़ी तमाम जानकारियां प्रदान की जाती हैं. खतौनी भी एक भूमि अभिलेख ही है. इसमें जमीन के मालिक को सभी खसरों की जानकारी एक स्थान पर दी जाती है. इससे अलग-अलग जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होती.

कैसे ऑनलाइन देख सकते हैं खसरा-खतौनी

अगर आपको अपनी जमीन की जैसे खतरा खतौनी चाहिए तो आप जनसुविधा केंद्र जाकर कुछ पैसे देकर इसे प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद से भी अपने स्मार्ट फोन या लैपटॉप के माध्यम से राज्य की राजस्व विभाग संबंधी वेबसाइट पर जाकर खसरा-खतौनी निकाल सकते हैं. जमीन की रजिस्ट्री से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने तक के लिए आजकल ये दो कागज बेहद जरूरी हो गए हैं.

क्या है प्रक्रिया

मान लीजिए अगर आप झारखंड के निवासी हैं तो आपको सरकारी वेबसाइट jharbhoomi.nic.in पर जाना होगा. इसके खुलने पर land record check करने के लिए अलग-अलग option दिखाई देंगे। भूलेख विवरण चेक करने के लिए लेफ्ट साइड में अपना खाता देखें ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये.

इसके बाद झारखण्ड का मैप दिखाई देगा. इसमें सभी जिलों का नक्शा रहेगा. इसके बाद आप अगर अपने जिले का भू अभिलेख चेक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें.

जिला सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी अंचलों की लिस्ट आ जायेगा. इसमें आप जिस भी अंचल का खाता खतौनी चेक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें.

अब अगले स्टेप में सबसे पहले हल्का नंबर सेलेक्ट करें. फिर किस्म जमीन सेलेक्ट करें. इसके बाद मौजा की लिस्ट में अपना मौजा सेलेक्ट करें.

इसके बाद झारखंड भूलेख खाता चेक करने के लिए अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे. इसमें आपके पास ये ऑप्शन दिखाई पड़ेगा

मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें.

मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें।

खाता संख्या से देखें.

खाताधारी के नाम से देखें.

इसके बाद एक नई विंडो में आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए खाता का अधिकार अभिलेख विवरण स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा. यहां आपको अपने जमीन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

आप बहुत आसानी से अपना खाता अधिकार अभिलेख की कॉपी डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है. इसके लिए ऊपर राइट साइड में Print icon को सेलेक्ट करें.

Next Article

Exit mobile version