इमा का सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर शुरू

20 व 21 अप्रैल को 11वीं इमा कप का आयोजन किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:19 PM

रांची. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहु बाजार स्थित इमा कराटे स्टूडियों में किया गया. इसमें खिलाड़ियों को इमा के तकनीकी निदेशक व राष्ट्रीय कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते और काता का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि बिशप स्कूल की मेजबानी में सिकोकाइ कराटे इंटरनेशनल झारखंड और इमा के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अप्रैल को 11वीं इमा कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.