Ranchi News : झारखंड हाइकोर्ट के पहले चीफ जस्टिस रहे वीके गुप्ता का निधन

दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 12:06 AM

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के पहले चीफ जस्टिस और हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रह चुके जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता (वीके गुप्ता) का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे. न्यायमूर्ति वीके गुप्ता का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली में किया गया. जस्टिस वीके गुप्ता का जन्म 10 सितंबर 1947 को हुआ था. उन्होंने 15 फरवरी को अंतिम सांस ली. जस्टिस वीके गुप्ता के निधन से न्याय जगत में शोक की लहर है. जस्टिस वीके गुप्ता 78 साल के थे. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद 15 नवंबर 2000 को जस्टिस वीके गुप्ता झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त हुए थे. इधर, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ल ने जस्टिस वीके गुप्ता के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने जस्टिस गुप्ता के निधन को न्यायिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. श्री शुक्ल ने कहा कि जस्टिस गुप्ता ने झारखंड के चीफ जस्टिस रहते सराहनीय व अनुकरणीय न्यायिक निर्णय लिये. जिला व अनुमंडल न्यायालयों में आधारभूत संरचना बढ़ाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है