मॉक परीक्षण के दाैरान साइट क्रैश, जेएसएससी ने स्थगित की परीक्षा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित की जानेवाली झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को बुधवार देर रात तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गयी.
रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित की जानेवाली झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को बुधवार देर रात तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गयी. यह परीक्षा गुरुवार से शुरू होकर 16 अक्तूबर तक सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित) में आयोजित की जानी थी. सूत्रों के अनुसार परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बुधवार को मॉक परीक्षण किया जा रहा था, इसी दौरान रात में परीक्षा एजेंसी की साइट क्रैश हो गयी. तकनीकी समस्या दूर नहीं होने पर आयोग ने तत्काल प्रभाव से परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया. आयोग ने देर रात अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी कर बताया कि परीक्षा को अपरिहार्य तकनीकी कारणों से स्थगित किया गया है. नयी तिथियों की घोषणा जल्द की जायेगी.
अंतिम समय में परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थी हुए नाराज
परीक्षा स्थगित होने की सूचना कई अभ्यर्थियों को समय पर नहीं मिल सकी. गुरुवार सुबह वे अपने-अपने ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये. अंतिम समय में परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में नाराजगी देखी गयी. वे मायूस होकर केंद्रों से लौट गये. हालांकि जेएसएससी की ओर से केंद्रों पर सूचना दी गयी थी और देर रात इ-मेल व एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी भेजी गयी थी. इस परीक्षा के लिए रांची में 14 केंद्र बनाये गये थे. लगभग 30,000 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था. परीक्षा के माध्यम से 492 पदों पर नियुक्ति की जानी है.इन पदों पर होनी है नियुक्ति
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये प्लांट प्रोटेक्शन इंस्पेक्टर, सहायक अधीक्षक, ब्लॉक कृषि अधिकारी, सांख्यिकी सहायक, सहायक अनुसंधान अधिकारी, उप विभागीय उद्यान अधिकारी, लीगल मेट्रोलॉजी और भू-वैज्ञानिक विश्लेषक के पदों पर नियुक्ति की जायेगी. अभ्यर्थी अमित उरांव और श्वेता ने बताया कि उन्हें समय पर सूचना नहीं मिली, जिसके कारण वे परीक्षा केंद्र पहुंच गये थे. राज्य के विभिन्न जिलों से सैकड़ों अभ्यर्थी रांची आये हुए थे. आयोग की कार्यशैली से उनका समय, पैसा और मानसिक ऊर्जा बर्बाद हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
