JPSC Exam 2021 : सहायक अभियंता प्रतियोगिता परीक्षा आज से शुरू, कदाचारमुक्त परीक्षा की ये है तैयारी

आज 22 अक्टूबर को द्वितीय पाली में परीक्षा दो से चार बजे तक होगी. 23 अक्टूबर को प्रथम पाली में 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दो से चार बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी. 24 अक्टूबर को प्रथम पाली में परीक्षा 10 से एक बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली में दो से पांच बजे तक परीक्षा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2021 11:37 AM

JPSC Exam 2021, रांची न्यूज : जेपीएससी द्वारा संयुक्त सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक) सीधी भर्ती मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा आज शुक्रवार (22 अक्टूबर) से शुरू हो रही है. ये परीक्षा 24 अक्टूबर तक चलेगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रांची के 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी.

आज 22 अक्टूबर को द्वितीय पाली में परीक्षा दो से चार बजे तक होगी. 23 अक्टूबर को प्रथम पाली में 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दो से चार बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी. 24 अक्टूबर को प्रथम पाली में परीक्षा 10 से एक बजे तक होगी, जबकि द्वितीय पाली में दो से पांच बजे तक परीक्षा होगी.

Also Read: Sarkari Naukri 2021:झारखंड में आने वाली है बंपर वैकेंसी, सीएम हेमंत सोरेन ने खाली पदों को भरने का दिया निर्देश

आज से 24 अक्टूबर तक होने वाली सहायक अभियंता प्रतियोगिता परीक्षा के लिए रांची में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ-साथ निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News : कस्तूरबा गांधी विद्यालय के दर्जनों शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों की दिवाली व छठ रहेगी फीकी !

रांची का गोस्सनर कॉलेज, संत अन्ना गर्ल्स स्कूल, संत पॉल कॉलेज, डीएवी नंदराज, उर्सलाइन कॉन्वेंट, संत जॉन हाईस्कूल, डीएवी कपिलदेव, विवेकानंद विद्या मंदिर, डोएवी धुर्वा, डीएवी गांधीनगर, सेंट्रल एकेडमी बरियातू व डीएवी नंदराज बूटी रोड. इनमें से कई स्कूलों में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर 0.03 फीसदी, इन 14 जिलों में शून्य है संक्रमण दर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version