झिरी का कचरा डंपिग यार्ड बना जानलेवा

झिरी स्थित कचरा डंपिग यार्ड में आग लगी हुई है. अंदर ही अंदर आग कचरे के ढेर में फैल रही है.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | November 7, 2025 9:30 PM

प्रतिनिधि, रातू.

झिरी स्थित कचरा डंपिग यार्ड में आग लगी हुई है. अंदर ही अंदर आग कचरे के ढेर में फैल रही है. चारो ओर फैल रहे धुआं से वातावरण दूषित हो रहा है. ऐसे में यह कूड़ा का ढेर जानलेवा बन गया है. इन सब की परवाह किये बगैर नन्हे बच्चे व कुछ बुजुर्ग महिला और पुरुष अपने कंधे में बोरा लिये कचरा में रोजगार तलाश रहे हैं. बच्चे 40 फिट की ऊंचाई तक जल रहे कचरे में लोहा व पीतल आदि अन्य कीमती वस्तुओं की खोज में चढ़ जा रहे हैं. यहां कभी भी हादसा होने की संभावना है. निगम के कर्मचारी भी ये नजारा रोजाना देख रहे हैं, लेकिन कोई इन्हें मना नहीं करता है. डंपिंग यार्ड में अंदर ही अंदर जिस तरह से आग का फैलाव हो रहा है, बच्चे कभी भी उसमें फंस सकते हैं. यदि समय रहते नगर निगम के अधिकारियों ने इसपर अंकुश नहीं लगाया तो बच्चों की लालच किसी भी बड़ी दुर्घटना की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है.

लोहे की खोज और लालच की आग में झुलस सकते हैं बच्चे B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है