बिहार चुनाव में झारखंड के सियासी सूरमाओं की मोर्चाबंदी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भी सरगर्मी बढ़ गयी है. इस बार झारखंड के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे और प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे.

By PRAVEEN | October 6, 2025 11:46 PM

रांची. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भी सरगर्मी बढ़ गयी है. इस बार झारखंड के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे और प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. इसे लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से रणनीति तैयार की जा रही है. बिहार में चुनाव को लेकर दलों के नेताओं की सक्रियता बढ़ गयी है. झारखंड और बिहार के बीच सांस्कृतिक व भाषाई समानता के कारण दोनों राज्यों की राजनीति में परस्पर प्रभाव देखा जाता रहा है. इसलिए इस बार भी झारखंड के नेताओं की सक्रियता बिहार चुनाव में अहम भूमिका निभा सकती है.

भाजपा के दीपक प्रकाश, प्रदीप वर्मा, कर्मवीर सिंह संभाल रहे मोर्चा

भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बिहार भाजपा के सह प्रभारी की भूमिका में हैं. वे बिहार में कैंप कर रहे हैं और पार्टी की रणनीति के तहत काम में जुटे हैं. वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा भागलपुर, कोसी व पूर्णिया में मोर्चा संभालेंगे. इन्हें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से अहम जिम्मेवारी सौंपी गयी है. संगठन की दृष्टि से यह क्षेत्र अत्यंत व्यापक और रणनीतिक है, जिसमें 10 जिले, आठ विधानसभा क्षेत्र और 49 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. यह क्षेत्र राजनीतिक, सामाजिक और भौगोलिक विविधताओं से परिपूर्ण होने के कारण चुनावी दृष्टि से अत्यंत अहम माना जाता है. इनके अलावा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी बिहार में कैंप किये हुए हैं. झारखंड भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता व महिला मोर्चा की टीम भी चुनाव प्रचार में जुट कर मोदी व नीतीश सरकार की उपलब्धियां बता रही है.

कांग्रेस के तीन मंत्रियों को जिला चुनाव पर्यवेक्षक की जवाबदेही

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से तीन मंत्रियों को बिहार चुनाव में जिला चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसमें वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय शामिल हैं. ये बिहार चुनाव की रणनीति, संगठनात्मक समन्वय और प्रचार अभियान की निगरानी करेंगे. इसके अलावा प्रचार के लिए पार्टी के दर्जनों नेता जायेंगे.

राजद विधायक समेत पार्टी नेता करेंगे बिहार में कैंप

राजद के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर झारखंड राजद में उत्साह का माहौल है. पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी व महागठबंधन के लिए कैंप करेंगे. प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव इसको लेकर जल्द ही पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है