झारखंडियों ने कभी झुकना सीखा ही नहीं है : कल्पना सोरेन
मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना के तहत यूके में संजय पॉल कुजूर ने मास्टर की डिग्री ले ली है. इस पर कल्पना सोरेन ने उन्हें बधाई देते हुए एक्स पर लिखा है कि वह उनकी उपलब्धि हेमंत जी से अगली मुलाकात में जरूर बतायेंगी.
रांची (विशेष संवाददाता). मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना के तहत यूके में संजय पॉल कुजूर ने मास्टर की डिग्री ले ली है. इस पर कल्पना सोरेन ने उन्हें बधाई देते हुए एक्स पर लिखा है कि वह उनकी उपलब्धि हेमंत जी से अगली मुलाकात में जरूर बतायेंगी. कल्पना सोरेन ने लिखा है कि खूब बधाई! कोई भी विपत्ति आये, झारखंडी अपनी राह खुद बनाता है, और उस राह पर चल कर अपनी मंजिल को भी पाता है, क्यूंकि झारखंडियों ने कभी झुकना सीखा ही नहीं है. हेमंत जी से जेल में अपनी अगली मुलाकात में मैं आपकी उपलब्धि के बारे में उन्हें जरूर बताऊंगी. वो आपकी इस उपलब्धि पर बहुत खुश होंगे. मुझे वह कहते थे कि झारखंड से 50 से अधिक आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के युवा विदेश में 100% सरकारी खर्चे पर पढ़ाई के लिए जा चुके हैं, कुछ की तो विदेश में ही नौकरी ही लग भी गयी है. कल्पना ने लिखा है कि वे यह भी कहते थे कि देखना जब यह युवा विदेश में नयी-नयी जानकारी सीखेंगे, तो उसका उपयोग वह अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने गांव के लिए, अपने समाज के लिए, अपने झारखंड के लिए और देश के लिए कर पायेंगे और यह भी कि अब झारखंड पीछे मुड़ कर नहीं देखेगा, आगे बढ़ने का यह जो कारवां शुरू हुआ है, वह बढ़ता ही जायेगा. मुझे विश्वास है आप और आपकी तरह मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप तथा मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप के अंतर्गत शिक्षा लेने वाले अन्य युवा भी कई और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
सीएम ने भी संजय की डिग्री पर दी शुभकामनाएं
रांची. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी संजय कुजूर को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि रांची के संजय कुजूर को हमारी सरकार ने मरांग गोमके छात्रवृति देकर लंदन पढ़ने भेजा था. उन्हें यूके से जियोग्राफिक डाटा साइंस में एमएससी की डिग्री मिली है. फिर एक बार, यह साबित हुआ कि हमारे बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन पहले की सरकारें उन्हें उचित मौका नहीं देती थीं. संजय बेटे को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है