Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, अगले 6 दिन झमाझम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से परेशान लोगों को अब राहत मिलेगी. मौसम का मिजाज फिर बदलनेवाला है. अगले छह दिन झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल हो जाएगा. आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. राज्य में एक मई तक बारिश की संभावना है. इससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी.
Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड में फिर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. प्रचंड गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिलनेवाली है. 26 अप्रैल से तेज हवाओं के झोंकों के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण भागों में मौसम के बदले मिजाज का असर दिखेगा. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान की मानें तो छह दिन यानी 1 मई तक मौसम कूल-कूल रह सकता है.
तपती गर्मी और उमस से बढ़ी परेशानी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शुक्रवार को झारखंड के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम समेत अन्य जिले) और उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका समेत अन्य जिले) में कहीं-कहीं पर गर्म और उमस भरी स्थिति रहेगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. आसमान मुख्यत: साफ और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिन इसमें पांच से सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. झारखंड में 26 अप्रैल से 1 मई तक बारिश की संभावना है. इस दौरान 29 अप्रैल तक के लिए ही आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 24 घंटे में झारखंड में कैसा रहा मौसम?
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम का मिजाज शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस गुमला में रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढे़ं: Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी ने की मंत्री सुदिव्य सोनू के बयान की निंदा, कहा- शर्म से झुका झारखंडवासियों का सिर
ये भी पढे़ं: मंत्री सुदिव्य सोनू ने क्यों मांगा था हिमाचल के CM से इस्तीफा?, बोले- जिम्मेदारी तय नहीं है तो…
