Jharkhand Weather: रांची समेत दो जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात की आशंका

Jharkhand Weather: झारखंड के रांची समेत दो जिलों के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदल सकता है. तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने रांची के लिए ऑरेंज अलर्ट और पलामू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

By Guru Swarup Mishra | August 5, 2025 4:21 PM

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड के रांची और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने रांची के लिए ऑरेंज और पलामू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी


झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छा गए हैं. बादल गरज रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम का पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दें भारत रत्न’ हेमंत सोरेन के मंत्री ने केंद्र सरकार से की ये मांग

पलामू जिले के लिए येलो अलर्ट


झारखंड के पलामू जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम का पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: जिंदगी की जंग को भी योद्धा की तरह लड़े ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन, महाजनी प्रथा से झारखंड अलग राज्य आंदोलन तक किया संघर्ष

नौ अगस्त तक के लिए चेतावनी जारी


मौसम विभाग ने नौ अगस्त तक के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.

ये भी पढ़ें: Suicide Case: कोडरमा में 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: झारखंड के एक युग का अंत, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पढ़ें खास लेख