Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज बारिश के आसार, आसमान में छाये बादल, 24-25 फरवरी को भी बारिश

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 24 व 25 फरवरी को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 24 फरवरी को वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 3:13 PM

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के उत्तर पू्र्वी, मध्य एवं दक्षिण भागों में आज रविवार को कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिन न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है. 24 व 25 फरवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 24 फरवरी को वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

24-25 फरवरी को बारिश

झारखंड में आज रविवार को बारिश के आसार हैं. गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. आकाश में बादल छाये हुए हैं. 24 व 25 फरवरी को भी राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 24 फरवरी को वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: झारखंड में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में डीसी ने पकड़ी गड़बड़ी, वितरण से किया इनकार, दिया ये आदेश
धूप में गर्मी का अहसास

ठंड से राहत मिलने लगी है. सुबह और शाम छोड़ दें, तो दिन के धूप में तीखापन आने लगा है. इस कारण राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. इस कारण धूप में गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान डाल्टनगंज का 31 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: झारखंड के तिलैया डैम में नहाने के दौरान हादसा, मामा की शादी में आए नाबालिग समेत दो डूबे,एक बच्चा सुरक्षित
रांची का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री

राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान शनिवार को 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 13, डालटनगंज का 12.1, बोकारो का 10.1, चाईबासा का 13, देवघर का 10.4, गोड्डा का 10.7, साहिबगंज का 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. केवल गढ़वा और गिरिडीह का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के खूंटी में सड़क हादसा, बिहार के दो मजदूरों की मौत, 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version