Jharkhand Weather: रांची के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, 10 मार्च तक के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश प्री मानसून थंडर स्टॉर्म की वजह से ऐसा हो रहा है. जिसका प्रभाव 15 जून तक रहेगा. इस दौरान समय समय पर राज्य समेत देश के कई इलाकों में रूक रूक कर बारिश होती रहेगी.

By Sameer Oraon | March 8, 2023 9:50 AM

पूरे देश में आज होली का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाना वाला है. लेकिन होली के त्योहार में झारखंड के कई इलाकों में बारिश रंग में भंग डाल सकता है. दरअसल मौसम विभाग ने राज्य के चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना जतायी है. राजधानी रांची के कई इलाकों में आज सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिससे मौसम ठंडा हो गया है.

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश प्री मानसून थंडर स्टॉर्म की वजह से ऐसा हो रहा है. जिसका प्रभाव 15 जून तक रहेगा. इस दौरान समय समय पर राज्य समेत देश के कई इलाकों में रूक रूक कर बारिश होती रहेगी. यही वजह है कि आज और कल राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वैज्ञानिकों का तो ये भी कहना है कि निम्न दबाव बनने की वजह से गर्म हवा सबसे पहले झारखंड के पश्चिमी छोर से गुजरती है. यही वजह है कि राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होनी की संभावना है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर के बीच रह सकती है.

10 मार्च को भी कई इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 10 मार्च को भी झारखंड के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा चलेगी. 8 से 10 मार्च तक के लिए मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो पिछले 24 घंटे के झारखंड के मौसम की बात करें, तो राज्य में सबसे ज्यादा उच्चतम तापमान 36.1 डिग्री सेंटीग्रेड जमशेदपुर में दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version