Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब से बढ़ने वाली है ठंड, कंपकंपाने वाली सर्दी का होगा एहसास

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया दीपावली के बाद ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है. अचानक न्यूनतम तापमान में गिरावट आ जायेगी और कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगेगा. हालांकि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 5:44 PM

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : दीपावली से ठंड में बढ़ोत्तरी के आसार हैं. अचानक न्यूनतम तापमान में गिरावट आ जाने के कारण ठंड में वृद्धि हो जायेगी और कंपकंपाने वाली सर्दी का एहसास होने लगेगा. हालांकि अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 4 नवंबर से ठंड में वृद्धि हो सकती है.

रांची और आसपास के इलाके में सोमवार को भी मौसम शुष्क रहा. हालांकि सुबह और शाम में ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि रांची इलाके में दीपावली यानी चार नवंबर से ठंड में वृद्धि होगी. न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट आ सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : ठंड की दस्तक के साथ झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, कब से बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया दीपावली के बाद ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है. अचानक न्यूनतम तापमान में गिरावट आ जायेगी और कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगेगा. हालांकि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. रांची में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री, कांके में 19.5 डिग्री और लोहरदगा में सबसे कम 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

Also Read: सीनियर नेशनल बॉक्सिंग : झारखंड के लिए पदक पक्का करने वाली नेहा तंतुबाई को कितना जानते हैं आप

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 1 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. मौसम को लेकर कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है. दिवाली से मौसम में बदलाव दिखेगा.

Also Read: नक्सलियों के गढ़ रहे खूंटी में अब महिलाएं कर रहीं गेंदा फूल की खेती, दिवाली व छठ को लेकर है
अच्छी डिमांड

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version