ranchi news : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा में चुनाव पर चर्चा
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की द्विवार्षिक आमसभा शुक्रवार को हरमू रोड स्थित प्रांतीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने की.
रांची. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की द्विवार्षिक आमसभा शुक्रवार को हरमू रोड स्थित प्रांतीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने की. प्रांतीय कार्यालय मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने पिछली बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. प्रांतीय महामंत्री रविशंकर शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मालूम हो कि मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-27 के लिए 13 अप्रैल को 23 जिलों और पांच अनुमंडलों में चुनाव होंगे. 15 अप्रैल को मतगणना होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे. इस चुनाव में कुल 5106 सदस्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
चुनाव समिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की
चुनाव की देखरेख के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी ने चुनाव समिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि सहायक चुनाव पदाधिकारी राजकुमार केडिया, प्रदीप बाकलीवाल, अशोक पुरोहित एवं अन्य सहयोगियों को सभी जिलों में मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. इस बार प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार बसंत कुमार मित्तल और सुरेश चंद्र अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं.न्यास मंडल की नियमावली को लेकर उठे सवाल
सभा में न्यास मंडल की नियमावली को लेकर कई सवाल उठे. इस पर न्यास मंडल अध्यक्ष अजय मारू ने कहा कि बहुत जल्द एक विशेष बैठक बुलाकर शेष बिंदुओं को स्पष्ट किया जायेगा. आवश्यक सुधार भी होंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया, पूर्व अध्यक्ष भागचंद पोद्दार, बिनय सरावगी, पूर्व सांसद अजय मारू, महेश पोद्दार, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज बजाज, अरुण बुधिया, शिवहरि बंका, संयुक्त मंत्री सौरव सरावगी, पवन शर्मा सहित पुनीत पोद्दार, विनोद जैन, सुरेश अग्रवाल, ललित पोद्दार, पवन पोद्दार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
