Jharkhand Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं कोई गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं आ रही है. लोग महंगाई से परेशान हैं. हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई रेट जारी हो गई है. आइए जानते हैं झारखंड के विभिन्न जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं.

By Jaya Bharti | April 24, 2023 8:57 AM

Jharkhand Petrol Diesel Price Today: पूरे देश में लोग मंहगाई से त्रस्त हैं. पेट्रोल डीजल के दाम तो मानों आसमान छू रहे हैं. हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई रेट जारी हो गई है, लेकिन इनके दामों में कोई गिरावट नहीं है. पूरे झारखंड में आज पेट्रोल की एवरेज कीमत 100.61 रुपये है. वहीं, डीजल की एवरेज कीमत 95.41 रुपये है. आइए जानते हैं झारखंड के विभिन्न जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं.

जिलावार पेट्रोल की कीमत

  • बोकारो- 100.21 ₹/ली

  • चतरा- 101.46 ₹/ली

  • देवघर- 99.57 ₹/ली

  • धनबाद- 99.80 ₹/ली

  • दुमका- 100.53 ₹/ली

  • पूर्वी सिंहभूम- 100.29 ₹/ली

  • गढ़वा- 102.29 ₹/ली

  • गिरिडीह- 100.13 ₹/ली

  • गोड्डा- 100.53 ₹/ली

  • गुमला 100.28 ₹/ली

  • हजारीबाग- 101.05 ₹/ली

  • जामताड़ा- 100.41 ₹/ली

  • खूंटी- 99.91 ₹/ली

  • कोडरमा- 100.64 ₹/ली

  • लातेहार- 100.87 ₹/ली

  • लोहरदगा- 100.61 ₹/ली

  • पाकुड़- 101.20 ₹/ली

  • पलामू- 101.77 ₹/ली

  • रामगढ़- 100.39 ₹/ली

  • रांची- 99.84 ₹/ली

  • साहिबगंज- 101.19 ₹/ली

  • सरायकेला खरासावां- 99.78 ₹/ली

  • सिमडेगा- 100.81 ₹/ली

  • पश्चिमी सिंहभूम- 101.13 ₹/ली

जिलावार डीजल की कीमत

  • बोकारो- 95.00 ₹/ली

  • चतरा- 96.26 ₹/ली

  • देवघर- 94.35 ₹/ली

  • धनबाद- 94.60 ₹/ली

  • दुमका- 95.31 ₹/ली

  • पूर्वी सिंहभूम- 95.08 ₹/ली

  • गढ़वा- 97.09 ₹/ली

  • गिरिडीह- 94.93 ₹/ली

  • गोड्डा- 95.30 ₹/ली

  • गुमला- 95.09 ₹/ली

  • हजारीबाग- 95.85 ₹/ली

  • जामताड़ा- 95.19 ₹/ली

  • खूंटी- 94.72 ₹/ली

  • कोडरमा- 95.42 ₹/ली

  • लातेहार- 95.68 ₹/ली

  • लोहरदगा- 95.41 ₹/ली

  • पाकुड़- 95.97 ₹/ली

  • पलामू- 96.57 ₹/ली

  • रामगढ़- 95.20 ₹/ली

  • रांची- 94.65 ₹/ली

  • साहिबगंज- 95.96 ₹/ली

  • सरायकेला खारासावां- 94.58 ₹/ली

  • सिमडेगा- 95.62 ₹/ली

  • पश्चिमी सिंहभूम- 95.92 ₹/ली

इस महीने पेट्रोल-डीजल के दाम में कितना बदलाव

झारखंड में पेट्रोल की कीमत अप्रैल में 100.30 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई, जो पिछले महीने के करीब 100.23 रुपये प्रति लीटर से 0.07 प्रतिशत बढ़ी थी. वहीं, डीजल की कीमत अप्रैल में 95.09 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई, जो पिछले महीने के करीब 95.03 रुपये प्रति लीटर से 0.06 प्रतिशत बढ़ी थी. अप्रैल के दौरान 18 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की उच्चतम दर दर्ज की गई है, जब पेट्रोल की कीमत 102.75 रुपये और डीजल की कीमत 97.54 तक पहुंची. अप्रैल के दौरान पेट्रोल की न्यूनतम दर्ज दर 99.54 रुपये रही. वहीं, अप्रैल के दौरान डीजल की न्यूनतम दर्ज दर 94.32 रुपये रही.

Next Article

Exit mobile version