झारखंड: मंत्री बेबी देवी और अन्नपूर्णा देवी ने किया प्रसिद्ध सूर्यकुंड मेले का उद्घाटन

सूर्यकुंड मेला का स्वरूप आज काफी बदला है आगे चलकर यह और विकसित होगा यह मुझे पूर्ण विश्वास है. विश्व के मानचित्र पर सूर्यकुंड का स्थान है इसकी शोभा कैसे बरकरार रहे यह हमलोगों को देखना है.

By Prabhat Khabar | January 14, 2024 10:23 PM

बरकट्ठा, छोटानागपुर का विख्यात धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड मेला का आज शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री बेबी देवी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने किया. मौके पर जिप अध्यक्ष उमेश कुमार मेहता, उपाध्यक्ष किशुन यादव, जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, प्रमुख रेणू देवी, उपप्रमुख सूरजी देवी, मुखिया ललीता देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, झामुमो नेता यासीन खान मौजूद थे. मंत्री मंत्री बेबी देवी ने मेला को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने की अपील युवाओ से किया. साथ ही सूर्यकुंड की विकास को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि, मकर संक्रांति काफी शुभ दिन है जब धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में मेला का आयोजन होता है.

काफी संख्या में लोग उपस्थित

सूर्यकुंड मेला का स्वरूप आज काफी बदला है आगे चलकर यह और विकसित होगा यह मुझे पूर्ण विश्वास है. विश्व के मानचित्र पर सूर्यकुण्ड का स्थान है इसकी शोभा कैसे बरकरार रहे यह हमलोगों को देखना है. विधायक अमित यादव ने कहा कि, सूर्यकुंड पर्यटक स्थल के साथ साथ श्रद्धा और धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है. सूर्यकुंड का विकास हो रहा है और आगे भी इसको विकसित करने की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता मेला ठिकेदार श्याम पांडेय ने की संचालन जिला ग्रामीण विकास समिती के सचिव सुनील कुमार ने किया. मौके पर कमलनयन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, पंसस प्रीति गुप्ता, विकास कुमार पांडेय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कुद्दूस अंसारी, बासुदेव महतो, झारखंड आंदोलन कारी धीरेन्द्र पांडेय, देवेंद्र पांडेय, टुकलाल नायक, अर्जुन राणा, मेला ठिकेदार पांच पांडव कमेटी के विजय नायक, अमित पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, संजय पांडेय, संजय कुमार साव, सुरेन्द्र साव, राजकुमार यादव, कुलदीप पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

सूर्यकुण्ड मेला में पर्यटकों का आना हुआ शुरू

बरकट्ठा. सूर्यकुंड मेला का आज उद्घाटन होने के साथ ही पर्यटकों का आना जाना शुरू हो गया है. मकर संक्रांति के मौके पर 14 से 31 जनवरी तक सूर्यकुंड मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़ जिले के अलावे दुसरे प्रदेशों से भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग सपरिवार सूर्यकुंड पहुंचते हैं. इस वर्ष सूर्यकुंड मेले में मां वैष्णो देवी की गुफा, न्यू इंडिया थियेटर, मारुती मौत का कुंआ, जादूगर, ब्रेक डांस झूला, टोरा टोरा, ड्रेगन झूला, रसियन टावर झूला, बुगी बुगी चित्रहार, विज्ञान कला, मीना बाजार आकषर्ण का केन्द्र होगा. वहीं घरेलू उपयोग में आने वाली लोहे, पत्थर, लकड़ी से बनी सभी प्रकार के सामानों की दुकानें तथा मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के देवी देवताओं की प्रतिमा, पूजा में उपयोग आने वाले प्रसाद व अन्य सामाग्रियों की दुकानें लगाई गई है.

धार्मिक स्थल सूर्यकुंड में हजारों लोगों ने किया मकर स्नान और पूजा

बरकट्ठा. मकर संक्रांति लोहड़ी पर्व पर धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में हजारों लोगों ने पहुंचकर मकर स्नान कर पूजा अर्चना किया.

Next Article

Exit mobile version