jharkhand news : झामुमो ने पंचायत चुनाव लड़नेवालों से मांगा बायोडाटा

झामुमो रांची जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को रातू रोड स्थित आरआर टावर में हुई

By Sameer Oraon | September 20, 2020 3:31 AM

रांची : झामुमो रांची जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को रातू रोड स्थित आरआर टावर में हुई, जिसमें 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. कहा गया कि जो भी कार्यकर्ता आगामी पंचायता चुनाव में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद का चुनाव लड़ना चाहते हैं वे अपना बायोडाटा जिला समिति के समक्ष जमा करें.

आवेदन जमा करने के बाद ही कार्यकर्ताओं की उम्मीदवारी पर निर्णय लिया जायेगा. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम ने की. जिला सचिव डॉ हेमलाल मेहता ने संचालन किया. ये प्रस्ताव पारित किये गये: कोरोना काल में बेहतर कार्य करनेवाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा, पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम नहीं करने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी.

संगठन से निष्क्रिय लोगों को बाहर निकाल कर सक्रिय लोगों को जगह दी जायेगी, जिन पदाधिकारियों ने लगातार तीन कार्यक्रमों में भाग नहीं लिया है उन्हें पदमुक्त किया जायेगा, पार्टी का झंडा एवं नेम प्लेट का दुरुपयोग करनेवाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी, मनमानी के विरोध में 21 सितंबर से सीआइपी कांके में आंदोलन किया जायेगा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version