Jharkhand news : 40 लाख बच्चों के लिए छपेंगी 27.51 लाख सेट किताबें, बुक बैंक पूरी करेगी कमी

सत्र 2021-22 में नि:शुल्क किताब वितरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू

By Prabhat Khabar | November 20, 2020 8:25 AM

रांची : शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्कूली बच्चों को नि:शुल्क किताब वितरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए जेसीइआरटी द्वारा आमंत्रित निविदा के बाद 10 नवंबर को प्री-बिड बैठक हुई. अगले शैक्षणिक सत्र के लिए 27,51,315 सेट नयी किताबें छापने की तैयारी है, जबकि, सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा एक से आठ तक लगभग 40 लाख बच्चे नामांकित हैं. ऐसे में कुल नामांकन से लगभग 12.48 लाख सेट कम किताबों की छपाई होगी. शेष किताब की पूर्ति पुरानी किताबों से करने की तैयारी है.

हालांकि, जिलों से बच्चों की संख्या प्राप्त होने के बाद इसमें बदलाव किया जा सकता है. प्रिंटर 25 नवंबर तक टेंडर जमा कर सकते हैं. टेक्निकल बिड 26 नवंबर को तथा फाइनेंशिल बिड इसके बाद खोली जायेगी. टेंडर की शर्त के अनुरूप वर्क ऑर्डर जारी होने के 90 दिनों के अंदर प्रिंटर को किताबों की आपूर्ति करनी होगी. प्रिंटर प्रखंड मुख्यालय तक किताबें पहुंचायेंगे. प्रखंड मुख्यालय से विद्यालय अपने स्तर से किताब ले जायेंगे. दिसंबर अंत तक वर्क ऑर्डर जारी हो जाने की संभावना है.

कक्षावार किताबों के लिए टेंडर

कक्षा किताबें

पहली 399890

दूसरी 343307

तीसरी 396372

चौथी 381586

पांचवीं 355011

छठी 307707

सातवीं 289050

आठवीं 278392

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version