ranchi news : सरकार आंदोलनकारियों के बाल-बच्चों के अधिकारों की रक्षा करे : पुष्कर महतो
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, रांची’ की बैठक डोरंडा स्थित झंडा चौक स्थित कार्यालय में हुई. कहा कि राज्य गठन को आज भले ही 25 साल हो गये हैं. लेकिन, अब भी यहां जल-जंगल-जमीन सुरक्षित नहीं हैं.
रांची. ‘झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, रांची’ की बैठक डोरंडा स्थित झंडा चौक स्थित कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने मांग की कि सरकार झारखंड आंदोलनकारियों के बाल बच्चों के अधिकारों की रक्षा करे. श्री महतो ने कहा कि राज्य गठन को आज भले ही 25 साल हो गये हैं. लेकिन, अब भी यहां जल-जंगल-जमीन सुरक्षित नहीं हैं. कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को राज्य सरकार जल्द से जल्द राजकीय मान-सम्मान, अलग पहचान, रोजी रोजगार नियोजन की गारंटी कर सबको सम्मानित करे. केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरोजिनी कच्छप ने कहा कि आंदोलनकारी हर दिन मर रहे हैं. लेकिन, सरकार को इनकी चिंता नहीं है. संयोजक अमर भेंगरा ने कहा कि आंदोलनकारी गोलबंद होकर संघर्ष करने के लिए सामने आये. आंदोलनकारियों को न्याय के साथ सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार मिलना चाहिए.
ये हुए बैठक में शामिल
बैठक में सुबोध कुमार लकड़ा, पुष्पा बरदेवा, सुरेश स्वासी, मनोज लकड़ा, हरे कृष्णा महतो, गौरा उरांव, संध्या खलखो, देवदास राम, गांझू महतो, दुखहरण महतो, हरि सिंह मुंडा, भागीरथी महतो, गंगाधर महतो, मानकी जगन्नाथ सिंह मुंडा, मो आसिफ, साजिद अंसारी, विनोद उरांव, खदी उरांव, जयराम महतो, प्रदीप किस्पोट्टा, जोसेफ मिंज, राम उरांव, तुलसी उरांव, एलके सोनी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
