हजारीबाग से रांची बारात आये युवक की गोली लगने से मौत, आरोपी युवक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

हजारीबाग से रांची बारात में आये युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. वो अपने दोस्त की शादी में हिनू स्थित न्यू सचिवालय कॉलोनी आया था लेकिन नशे में धुत होकर कुछ युवकों ने वहां पर फायरिंग की जिससे 4 गोली उनके शरीर में जा लगी जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | May 4, 2022 9:22 AM

रांची: हिनू स्थित न्यू सचिवालय कॉलोनी में दोस्त वीरेंद्र राणा की बारात में आये हजारीबाग के युवक जगदीश यादव (25) की चार गोली लगने से रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी़ मृत जगदीश यादव के पिता समारी यादव के बयान पर हत्या की प्राथमिकी डोरंडा के एक युवक पर दर्ज करायी गयी है़.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. घटना सोमवार रात दो बजे की है़ घटना में कन्या पक्ष के कुंदन सिंह के हाथ में छर्रा लगा है. डोरंडा के एक क्लीनिक में उसका इलाज कराया गया.

दुल्हन के माता-पिता से ली जानकारी :

घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में शादी की सारी रस्में पूरी की गयीं और दुल्हन को विदा कराकर ससुराल भेजा गया़ नाचने-गाने के दौरान विवाद के बाद गोली मारने की आशंका जतायी जा रही है, जबकि डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह इसे हर्ष फायरिंग बता रहे हैं. जगदीश यादव को चार गोली लगी है.

एक दाहिने कंधे, दूसरी बायें कंधे, तीसरी गोली गर्दन व चौथी गोली पंजरा में लगी. पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 के दो खोखे बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार, गोली नाइन एमएम की पिस्टल से चलायी गयी है़ वीडियोग्राफी व सीसीटीवी की जांच के आधार पर आरोपी युवक की पहचान कर ली गयी है, हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

नाचने-गाने के दौरान चली थी गोली :

सोमवार को न्यू सचिवालय कॉलोनी निवासी मुकेश शर्मा की पुत्री की शादी हजारीबाग के कटकमसांडी स्थित बहिमर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार राणा से हो रही थी़ अपने दोस्त की बारात में जगदीश यादव भी हजारीबाग से आया था़ जब लड़का-लड़की शादी करने के लिए चले गये, तब तक वे लोग नाच रहे थे.

नाचने-गाने के दौरान बारात में आये दो-तीन युवक नशे में धुत हो गोली चलायी़, जिससे जगदीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया़ इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी़ गोली चलानेवाले तीनों आरोपी फरार हो गये़ बारात में शामिल दोस्तों ने जगदीश यादव को तत्काल रिम्स में भरती कराया़ वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी़

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version