झारखंड में हर साल होती है 1500 से 1625 लोगों की हत्या, इन मामलों में हुई है सबसे ज्यादा वारदात

झारखंड में हर साल 1500 से 1625 लोगों की हत्या हो जाती है, वर्ष 2020 की क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने आंकड़ा जारी किया है. इसमें सबसे अधिक अधिक 269 हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2022 9:59 AM

रांची : राज्य में हर वर्ष 1500 से 1625 के बीच हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. झारखंड पुलिस के आंकड़ों को मानें, तो वर्ष 2017 में 1512, 2018 में 1624, 2019 में 1557, 2020 में 1541 और 2021 में 1541 हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. वर्ष 2020 की क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने आंकड़ा जारी किया है.

इसमें झारखंड में सबसे अधिक 269 हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई है. वहीं दहेज के कारण 274 के अलावा संपत्ति/ जमीन विवाद में 152 लोगों की हत्या हुई है. वहीं पारिवारिक विवाद में 77, प्रेम प्रसंग के मामले में 62, पैसे के लेनदेन के विवाद में 51, डायन हत्या में 43 और अवैध संबंध में 36 लोगों की हत्या हुई है. आंकड़ों पर गौर करें, तो नक्सल व अपराधी गैंग की ओर से की गयी हत्या से ऐसे मामलों की संख्या अधिक है.

वर्ष 2020 के क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का आंकड़ा

व्यक्तिगत दुश्मनी में हत्या 269

दहेज हत्या 274

संपत्ति विवाद में हत्या 152

पारिवारिक विवाद में हत्या 77

प्रेम प्रसंग में हत्या 62

पैसा विवाद में हत्या 51

डायन हत्या 43

अवैध संबंध में हत्या 36

नक्सली हत्या 21

राजनीतिक वजह 07

गैंगवार में हत्या 05

अपराधी गैंग द्वारा हत्या 05

ऑर्नर किलिंग 04

डकैती में हत्या 03

सड़क लूट में हत्या 02

ब्लाइंड मर्डर 113

Posted By : Sameer Oraon