Jharkhand Coronavirus Update : 68.7% एक्टिव केस रां‍ची, बोकारो और पूर्वी सिंहभूम में, इन 6 जिलों में भी स्थिति बिगड़ने बना का खतरा

वहीं सैकड़ों मरीजों को वेंटिलेटर और हाई फ्लोऑक्सीन पर रखकर इलाज किया जा रहा है. हालांकि राज्य सरकार ने इन तीनों जिलों के उपायुक्तों को एयरपोर्ट व स्टेशन पर सख्ती बरतने को कहा है. 'थ्री टी' ट्रेस, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट की गाइडलाइन पर चलने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar | April 8, 2021 6:28 AM

Coronavirus in jharkhand, Ranchi Coronavirus Update रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में तीन जिले रांची, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. यहां स्थिति काफी बिगड़ चुकी है. अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों (सात अप्रैल की सुबह नौ बजे) पर गौर करें, तो पायेंगे कि राज्य के कुल एक्टिव 6844 केस में 68.7 फीसदी इन्हीं जिलों से हैं. रांची में कुल एक्टिव केस 3,665, पूर्वी सिंहभूम में 784 और बोकारो में 249 हैं. फिलहाल स्थिति यह है कि गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं.

वहीं सैकड़ों मरीजों को वेंटिलेटर और हाई फ्लोऑक्सीन पर रखकर इलाज किया जा रहा है. हालांकि राज्य सरकार ने इन तीनों जिलों के उपायुक्तों को एयरपोर्ट व स्टेशन पर सख्ती बरतने को कहा है. ‘थ्री टी’ ट्रेस, ट्रैकिंग व ट्रीटमेंट की गाइडलाइन पर चलने को कहा गया है.

रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोरोना की बीमारी ट्रेवल करनेवाली है. इटली सहित अन्य देशाें से यह वायरस भारत पहुंचा. उसी तरह दूसरी लहर में यह वायरस संक्रमित राज्यों से तीन जिलों में पहुंचा है. अगर ट्रेवलर पर ध्यान केंद्रित किया जाये और वही संयमित हो जायें, तो एक्टिव केस की संख्या घट जायेगी.

हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की जांच पर जोर देने की जरूरत

छह जिलों में भी स्थिति बिगड़ने का खतरा

राज्य में इसके अलावा छह जिलों दुमका, धनबाद, साहिबगंज, गुमला, देवघर और रामगढ़ में भी स्थिति बिगड़ने का खतरा बना हुआ है.

दुमका 253

धनबाद 218

देवघर 161

साहिबगंज 152

गुमला 139

रामगढ़ 118

जामताड़ा 124

हजारीबाग 105

अर्जुन मुंडा संक्रमित

रांची. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी. वह पिछले कुछ दिनों से बंगाल व असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. मंगलवार को उन्होंने कोविड-19 जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Next Article

Exit mobile version